Sunday 22 June, 2008

जयपुर का नर संहार


जयपुर का नर संहार
होशियार नफरत के सौदागरों खबरदार,
मत तोड़ हमारे सब्र का इंतज़ार।
हमने विश्व को मानवता का सन्देश दीया,
पंचशील और सद्भावना को माना और जिया।
मजहबों से परे जा हर कौम को आदर दिया,
इस देश में हर धर्म और मजहब ने प्यार अमन को जिया।
कुर्बानी का जज्बा हर वतनी के दिल में है,
तू संसद पर आये या जयपुर में जाये,स्वागत को तेरे हम एक हैं।
भूल गया तू पिटाई कारगिल के संग्राम की,
संसद में तेरी मौत की, जम्मू में तेरी मौत के तूफ़ान की।
इस मुल्क का बाल भी बिगड़ता नहीं जब तक मुल्क पर हमारी निगेबाहं है आँखे,
सर पे कफ़न माथे पे तिलक त्यार हैं हम कमर बांधे।

हमने विश्व से आतंक ख़त्म करने का अहद लीया है,
अफगानों से पूछ हमने कया किया है ?
जहर नफरत का तू इन हरकतों से घोल सकता नहीं,
जीत सकता नहीं, बढ़ सकता नहीं हमें तोड़ सकता नहीं।
खावायिश तेरी लालकिले पे चाय पीने की,
अभी भुला नहीं तूशास्त्री के जय जवान के नारे की ।
मार को आज भी याद कर तूहमें लाहौर शांती की रेल भेजना आता है,
तू अगर पीठ पर छुरा घोंपे तो कारगिल भी करना आता है ।
आज आखिरी चेतावनी तू इससे मान ले,
छोड़ दे यह ओछी हरकते विनाश की तरक्की की डगर थाम ले

मत ले सब्र का इम्थान हमारा नहीं तो तू पछतायेगा,
कसम उस पाकपरवरदिगार की, हम उठ गए तो तुझे कौन बचायेगा।

जयपुर के भाईओं इस दुःख की घडी में मत घबराना,
पूरा देश तुम्हारे साथ है आतंकियों को है सबक सिखाना।।
Written by
"Dr.MITTAL SK"

No comments: