Monday 16 June, 2008

गोवंश का प्रभाव





बीजेपी हो या कांग्रेस या दल हो या बीएसपी

यहाँ तो सभी से दोस्ती और यारी है


हम झंडा गोवंश विकास का ले कर निकले है

आई देश में नयी क्रांति की बारी है


गोवंश किसी राजनीति के नहीं मोहताज हैं

उल्टा राजनीति गौवंश की कर्जदार है


देश की आज़ादी दो बैलों ने दिलवाई थी

इंदिरा जी की नैया गाय बछड़े ने पार लगायी थी


जब से हाथ इसे दिखाया है

देख लो कैसा समय पाया है


आज फिर इन्हें उस ही ऊँचाई पर ले जाना है

फिर से दुग्ध क्रांति गोबर बिजली,खाद और बैल शक्ति अजमाना है


आने वाला समय बड़ा जालिम दिखता है

रोज पेट्रोल के दाम बढ़ाना किसे अच्छा लगता है


वैकल्पिक उर्जा के साधन निकालने होंगे

पशु शक्ति, गोमय उत्पादन काम में लाने होंगे


नहीं तो


.देश की आर्थिक स्तिथि बिगड़ती रहेगी

विदेशी मुद्रा लगती रहेगी


मानव सेहत नकली दूध,और अन्न से बिगड़ती रहेगी

कृषि सस्ती होगी नहीं किसान की आत्महत्या चलती रहेगी


गोवंश ग्राम, स्त्रीशक्ति, कृषि, ग्राम रोजगार का आधार है

करुणा दया अहिंसा कसाई से रक्षा की कर रहा पुकार है


नींद आती नहीं चैन पड़ता नहीं,कसम गौमाता की हम रुकेंगे जब तक नहीं

जब तक गौमाता के वध का कलंक हमारे माथे से हटेगा नहीं


WRITTEN BY
Dr. SK Mittal
awbikk@gmail.com

आपको यह कविता कैसे लगी ? अवश्य लिखें।
इस पर मेल करें awbikk@gmail.com .

No comments: